तिहरे हत्याकांड के मृतकों का शुक्रवार को गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

0

मृतक के 16 वर्षीय भतीजे वंश ने दी मुखाग्नि
दिल्ली के जेवली क्षेत्र में पिता-माता व बहन का हत्यारा निकला 20 वर्षीय बेटा
पिता द्वारा दोस्तों के सामने धमकाने व मारपीट से आहत होकर किया परिवार का खात्मा

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| दिल्ली के जेवली क्षेत्र के थाना नेबसराय में घटित तिहरे हत्याकांड के मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार देर रात गांव लाए गए जहां शुक्रवार सुबह परिजनों ने गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया। पति-पत्नी को एकसाथ चिता पर लिटाया गया जबकि बेटी को अलग चिता पर लिटाया गया। जहां मृतक के 16 वर्षीय भतीजे वंश ने उन्हें मुखाग्नि दी। हृद्यविदारक दृष्य को देखकर ग्रामीणों के नेत्रों से अश्रुधारा बह निकली। इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई ओर नहीं बल्कि बेटा ही था। जिसने हत्या की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी।  
 कनीना खंड के गांव खेडी तलवाना निवासी पूर्व एनएसजी कमाडों राजेश कुमार 52 वर्ष, उसकी पत्नी कोमल 48 वर्ष व बेटी कविता 23 वर्ष की लाशें लहुलुहान अवस्था में बुधवार सुबह घर में मिली थी। राजेश कुमार के बेटे अर्जुन की सूचना पर नेबसराय थाना पुलिस मौके पर पंहुची थी। बाद में साइबर तथा फोरेंसिक टीमों ने अपना नेटवर्क बहाल कर मामले के सुराग निकालने शुरू किए। समय रहते शवों का पोस्टमार्टन न होने के चलते बृहस्पतिवार को   उनका अंतिम संस्कार नहीं हो सका था।
 इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। जबकि पुलिस जांच में अभी तक बेटी कविता पढाई में तेज होने के साथ-साथ बाॅक्सिंग की खिलाडी रही है। लेकिन बेटे की पढाई तथा उसके कार्यों से राजेश खुश नहीं था। दक्षिणी रेंज के ज्वाइंट सीपी एसके जैन ने मीडिया कर्मियों को बताया कि घटनास्थल पर लूटपाट, चोरी, डकैती या जबरन घुसने के कोई सबूत नही ंमिले। पुलिस की फोरेंसिक तथा साइबर टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें बेटे द्वारा दी गई जानकारी तथ्यों से परे मिली। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बेटे अर्जुन ने सच्चाई बतानी शुरू की। और अंत में उसने पिता, मां और बहन की हत्या की वारदात को कबूल कर लिया। उसने हत्या करने के लिए राजेश द्वारा लाए गए सेना के चाकू का इस्तेमाल किया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। शवों का अंतिम संस्कार करते समय खेडी गांव में मातम छा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *