कार-बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक युवक की दर्दनाक मौत
कनीना-रेवाडी सडक मार्ग पर बीआर होटल के समीप घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-रेवाडी सडक मार्ग पर बीआर होटल के समीप घटित एक सडक हादसे में बाइक चालक 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में ग्यारसी लाल निवासी डहिना ने कनीना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 21 वर्षीय बेटा सचिन कनीना में कपडे की दुकान पर काम करता था। बुधवार को सांय साढे पांच बजे जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था, बीआर होटल के समीप पंहुचा तो सामने से तेज गति से आ रही सफेद रंग की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार सहित फरार होने में कामयाब हो गया। सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया। परिजन उसे रेवाडी अस्पताल के लिए ले जा रहे थे तो उसने रास्ते में दम तोड दिया। ग्यारसी लाल की शिकायत पर पुलिस ने हादसे के आरोपी कार चालक के विरूध केस दर्ज कर लिया तथा शव का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया।