एनसीबी हरियाणा की पाठशाला के अंतर्गत दो विद्यालयों में किया विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक
City24news/ब्यूरो
पलवल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा के गाँव गाँव तक नशा मुक्त हरियाणा का सन्देश पहुंचाकर हृदय परिवर्तन करके नशा मुक्त हरियाणा बनाने का कार्य किया जा रहा है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए आज पलवल पहुंचे और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्या प्रभात शोभा की अध्यक्षता में छात्राओं को जागरूक किया जिसमें 850 छात्राओं और 20 शिक्षकों ने भाग लिया तो दूसरी और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल शहर की प्राचार्या डॉ सरला रावत की अध्यक्षता में 699 छात्राओं और 34 शिक्षकों ने भाग लिया। दोनों विद्यालयों में अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम कर ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा क़ि भारत नारी प्रधान देश है। भारत में नारी को पूजनीय माना है यही कारण है क़ि यहाँ नदियों के नाम भी नारी शक्ति पर है। उन्होंने कहा नारी तू नारायणी है। तू नशे का कर सर्वनाश ताकि राष्ट्र हो स्वस्थ और हर घर में सुख शांति का हो वास। उन्होंने कहा क़ि नशे को समूल नष्ट करने के लिए जनसहभगिता अति आवश्यक है। केवल विधि और नियम बना देने से अंकुश नहीं लगाया जा सकता जब तक सामान्य जनता का सहयोग और सहभागिता न हो। उन्होंने नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के प्राणों को हरता है और घर सुनसान हो जाता है क्योंकि नशे में ग्रस्त व्यक्ति का जीवन नष्ट हो जाता है। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर प्रतिबंधित नशों के बारे गुप्त सूचनाएं देने के लिए प्रेरित किया। अंत में शपथ ग्रहण करवाई।