नशा मुक्त हरियाणा जहां दूध दही का खाना, नशे का नहीं कोई चलेगा बहाना: डॉ अशोक

City24news/ब्यूरो
पानीपत। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोयला खुर्द में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 66 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ब्यूरो की सहयोगी प्रयास द्वारा करवाया गया। प्रयास से जुड़े विनोद शर्मा और राजेश कौशिक ने इस कार्यक्रम के संचालन में सहभागिता की। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि यद्यपि भारत में ड्रग्स अर्थात प्रतिबंधित नशों पर नकेल डालने के लिए सीमा सुरक्षा बल, नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो और राज्यों की पुलिस और बहुत ही अच्छे ढंग से ड्रग फ्री भारत करने में कार्य कर रहे हैं। लेकिन इन सबके होते हुए भी प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास हो रही ऐसी गतिविधियों के प्रति सजग रहे और आवश्यकतानुसार प्रशासन का सहयोग करे। नशे को समूल नष्ट करने के जनसहभागिता अति आवश्यक है। केवल विधि और नियम बना देने से अंकुश नहीं लगाया जा सकता जब तक सामान्य जनता का सहयोग और सहभागिता न हो। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त नशों पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि दोनों प्रकार के नशे मनुष्य के स्वास्थ्य, सामाजिक जीवन, परिवार और राष्ट्र के लिए घातक है तथापि प्रतिबंधित नशे तो बहुत ही कष्टदायक हैं। उन्होंने नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के प्राणों को हरता है और घर सुनसान हो जाता है क्योंकि नशे में ग्रस्त व्यक्ति का जीवन नष्ट हो जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के एक नारा है देशों में देश हरियाणा जहां दूध दही का खाना। उन्होंने कहा नशा करने का कोई बहाना अब नहीं चलेगा। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर प्रतिबंधित नशों के बारे गुप्त सूचनाएँ देने के लिए प्रेरित किया। अंत में शपथ ग्रहण करवाई।