सेठ मेघराज जिंदल के प्राचार्य बने जिला उच्चत्तर शिक्षा अधिकारी
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । सेठ मेघराज जिंदल राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डा. सत्यपाल सिंह को उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय हरियाणा की ओर से भिवानी जिले का ‘जिला उच्चत शिक्षा अधिकारी’ नियुक्त किया गया है। डा. सत्यपाल ने बातचीत के दौरान बताया कि यह एक जिम्मेदारी भरा पद है और मैं इस पद को बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। डा. सिंह ने बताया कि वर्तमान में चल रही परीक्षाओं के बाद आंतरिक स्तर पर टीचिंग और नान टीचिंग पदों को भरने का प्रयास किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो।