सानवी वशिष्ठ और शुभांग वशिष्ठ को टोनी पहलवान और केडी शर्मा ने दी बधाई

0

डरबन साऊथ अफ्रीका कामनवेल्थ कराटे प्रतियोगिता 2024 में रजत पदक विजेता है सानवी वशिष्ठ और शुभांग वशिष्ठ
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद
। डरबन साऊथ अफ्रीका में आयोजित कामनवेल्थ कराटे प्रतियोगिता 2024 में रजत पदक विजेता सानवी वशिष्ठ(महिला वर्ग) और रजत विजेता शुभांग वशिष्ठ(पुरूष वर्ग) के सम्मान में सेक्टर-28 में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर टेकचन्द नन्दाजोंग(टोनी पहलवान) और के.डी शर्मा ने पुष्प गुच्छा देकर और मिठाई खिलाकर दोनों विजेताओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में रवि मोहन वशिष्ट, पायल वशिष्ठ, सुरेंद्र सैनी, बाबूराम शर्मा, देवेंद्र वशिष्ठ चरण सिंह सैनी योगेश चावला भी उपस्थित थे। इस अवसर पर टेकचन्द नन्दाजोंग(टोनी पहलवान) और के.डी शर्मा ने सानवी वशिष्ठ और शुभांग वशिष्ठ की उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की और वैश्विक मंच पर देश का झंडा बुलंद करने के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि दोनों विजेताओं के अभिभावक और प्रशिक्षकों को इसका श्रेय जाता है जिन्होनें उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और आत्म-विश्वास के महत्व पर जोर दिया। इस मौके पर सानवी वशिष्ठ और शुभांग वशिष्ठ ने कहा कि डरबन साऊथ अफ्रीका में आयोजित कामनवेल्थ कराटे प्रतियोगिता में जीत ने न केवल उन्हें व्यक्तिगत गौरव दिलाया है बल्कि दुनिया भर के महत्वाकांक्षी कराटे खिलाडिय़ों के लिए एक प्रेरणा का काम भी किया है। उन्होनें कहा कि वे अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा के साथ वह कराटे की दुनिया में महत्वपूर्ण प्रगति करना जारी रखने के लिए तैयार हैं व अपने देश का सम्मान और गौरव के साथ प्रतिनिधित्व करते हैं। कार्यक्रम में शहर के अन्य गणमान्य लोगों का भी बधाई देने का तांता लगा रहा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *