रोड सफ्टी क्विज कंपटीशन का कराया गया आयोजन

0

फरीदाबाद के 705 स्कूलों के करीब 3730 बच्चो ने लिया भाग,12 नवम्बर को प्रथम चरण के लिए कराया गया था प्रतियोगिता का आयोजन
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार व पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के दिशा-निर्देश तथा डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के नेतृत्व में विद्यार्थियों में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आज जिला फरीदाबाद के 705 स्कूलों में दूसरे राउंड के लिए अंतर-स्कूल *Road Safety, Quiz Competition* का आयोजन कराया गया, प्रतियोगिता में करीब 3730 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए एसीपी ट्रैफिक शैलेन्द्र को नोडल अधिकारी बनाया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छात्र- छात्राओं में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुक करने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी *Road Safety, Quiz Competition* कराया जा रहा है, 5 दिसंबर को फरीदाबाद के 705 स्कूलों में दूसरे राउंड के लिए अंतर-स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें करीब 3730 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। 

प्रतियोगिता के लिए कक्षाओं के 4 ग्रुप बनाए गए, जिसके लिए कक्षा 3rd से 5th , 6th से 8th , 9th से 12th और कॉलेज के ग्रुप बनाए गए। प्रतियोगिता को संबंधित थाना की टीम द्वारा आयोजित कराया गया। मूल्यांकन उपरांत विद्यार्थियों का तृतीय चरण के लिए चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के चार चरण है प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को यातायात नियमों और रोड सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुक करना है, ताकि युवा पीढ़ी यातायात नियमों के प्रति जागरुक होकर यातायात नियमों की पालना करे।

इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2013-14 से किया जा रहा है, 12 नवम्बर को आयोजित प्रतियोगिता में जिला फरीदाबाद के करीब 264798 छात्रों ने भाग लिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *