शादी समारोह आए व्यक्ति का रास्ता रोककर मारपीट करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबौचा

0

खेडी तलवाना में 29 नवंबर को आए थे शादी में
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| कनीना खंड के गांव खेडी तलवाना में बारात में आए व्यक्ति से से गाडी का रास्ता रोककर मारपीट कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान जयसिंह व विपेंद्र उर्फ विपिन वासी गांव भावठङी, सुरजगढ राजस्थान तथा दिनेश वासी ढाणी भालोठिया के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों से दो गाड़ी व मोबाइल फोन भी बरामद कर जब्त किया है। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शिकायतकर्ता विकास वासी गांव भावठङी, सुरजगढ ने सदर कनीना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 29 नवम्बर को वह शादी समारोह में गांव खेङी तलवाना आए थे। दोस्त की गाङी में सवार होकर वापिस चले तो उसके साथ तीन अन्य व्यक्ति भी थे। खेङी तलवाना से कुछ दूरी पर चले थे कि उनकी गाङी के आगे स्कॉर्पियो कार लगा दी और रास्ता रोक लिया। उसी समय पीछे से एक पिकअप ने उनकी गाङी में टक्कर मारी। स्कार्पियो गाङी से कुछ लङके नीचे उतर कर आए, जिनके हाथों में लाठी-डंडे थे। जिन्होंने गाङी से उतरते ही लाठी-डंडो से उसकी गाङी को तोङ दिया और उसे नीचे उतारकर लाठी डंडो से पीटकर घायल कर दिया। एक युवक उसका मोबाईल छीन ले गया था। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशानिर्देशन में पुलिस कर्मचारियों ने तीन आरोपियों को काबू कर जेल भेज दिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *