निजी स्कूल बस द्वारा बाईक को टक्कर मारने के आरोप में चालक नामजद
कनीना-नारनौल सडक मार्ग पर सुंदरह नहर के समीप घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-नारनौल मार्ग स्थित सुंदरह नहर के समीप एक निजी स्कूल बस तथा बाईक की टक्कर होने पर घायल हुए बाईक सवार के पिता की शिकायत पर कनीना सदर थाना पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस बारे में कोका गांव निवासी ईश्वर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र अमित बीती 18 नवंबर को सुंदरह से सामान लेकर बाईक से घर आ रहा था। जब वह नहर के समीप पंहुचा तो बवानिया में संचालित एक निजी स्कूल की बस तेज गति से आई ओर उसकी बाईक को टक्कर मार दी। जिससे बाईक क्षतिग्रस्त हो गई वहीं अमित भी घायल हो गया। बस के पीछे चल रहे अनिल वासी डूमोली ने बस चालक का नाम पता मालुम किया तो उसने अपना नाम सुनील वासी ढाणा बताया। उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। घायल को उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने हायर सैंटर रैफर कर दिया। परिजनों ने उसे रेवाडी के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। स्वास्थ लाभ मिलने के बाद दी गई शिकायत पर पुलिस ने हादसे के आरोपी बस चालक के विरूध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।