निःशुल्क ह्रदय जाँच शिविर व स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन रविवार 15 को
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट रजि० बल्लबगढ़ द्वारा व SSB अस्पताल के सहयोग से विशाल निःशुल्क ह्रदय जाँच शिविर व स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन रविवार 15 दिसंबर 2024 को सुबह 8:00 बजे अग्रवाल पब्लिक स्कूल, मेंन बाजार, बल्लभगढ़ के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें हृदय रोग, महिला रोग व बच्चों के रोग व अन्य रोगियों की SSB अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जाँच की जाएगी व परामर्श दिया जायेगा।
जिसमें रोगियों कि बी.पी. शुगर व ई.सी.जी. की निःशुल्क जाँच भी की जाएगी।