खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कर नशे से दूर रहने को किया प्रेरित
City24news/ब्यूरो
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में हरियाणा में 3823 अभियोग अंकित कर 5870 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है जबकि इस वर्ष 30 नवंबर तक 3051 अभियोग अंकित कर 4627 नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा को विशेष रूप से हरियाणा प्रांत में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के लिए नियुक्त किया गया है। वे प्रतिदिन हरियाणा के गांव गांव जाकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। वे बाबैन में डॉ. दीपक देवगन लिटिल चैंप्स कान्वेंट स्कूल पहुंचे हुए थे। स्कूल के निदेशक डॉ. दीपक देवगन, डॉ. जयश्री देवगन और सेवानिवृत मेजर राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित खेल उत्सव के अवसर पर नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। डॉ. दीपक देवगन ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को सबसे प्रथम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने मशाल को प्रज्ज्वलित कर खेलों का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में कहा कि युवा विशेष रूप से विद्यार्थी अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों कि और लगाएं जिसमें खेल सबसे उत्तम साधन है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने डॉ. देवगन स्कूल के प्रबंधक समिति और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही उत्तम और सर्वश्रेष्ठ खेल प्रतियोगिता है जो वास्तव में विद्यार्थियों में अनुशासन के साथ साथ राष्ट्र प्रेम के प्रति सजगता को प्रोत्साहित करेगी।