सत कृष्णा व एनआईआईटी फाउंडेशन द्वारा पृथला गाँव में दिया गया प्रशंसा अवार्ड
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | सत कृष्णा एनआईआईटी फाउंडेशन सेंटर में सामुदायिक सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सेंटर के बच्चों ने बढ़चढ़ भाग लिया व नाटक के जरिये लोगो को जागरूक किया बलॉक चेयरमैन “बबीता तवर” व दया तंवर ब्लाक मैमबर द्वारा एनआईआईटी फाउंडेशन से प्रशिक्षण लें रहे 20 विद्यार्थियों कों सर्टिफिकेट वितरण किए गए वहीं सामुदायिक सेवा पुरस्कार “रितेश सिन्हा” सीएसआर हेड कृष्णा मारुती व अखिलेश शर्मा नेशनल हेड एनआईआईटी फाउंडेशन को सम्मानित किया गया!
जिसमे ब्लॉक् चेयरमैन बबीता ने बताया कि सत कृष्णा के द्वारा हमारे गाँव को बहुत लाभ मिल रहा है
जिसमे फ्री बस सेवा,वाटर कुलर,स्कील डेवलपमेंट जिसमे बेरोजगारों कों निशुल्क कोर्स व रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते है। जिसमे मुख्य रूप से गौरव रायकर सेंटर हेड गुरुग्राम व अभिषेक बनर्जी रिजनल मैनेजर, जितेन्द्र चौधरी मैनेजर, रचना, अन्नू, दलबीर व प्रशान्त मौजूद रहे।