सीजेएम नेहा गुप्ता ने कानूनी जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना
पैसे के अभाव से ना रहे कोई भी नागरिक कानूनी लाभ से वंचित : नेहा गुप्ता
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सीजेएम नेहा गुप्ता ने जिला के नागरिकों में कानूनी जागरूकता लाने के लिए गांव-गांव जाने वाली मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पैनल वकील व पीएलवी के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगो को कानूनी जानकारी दी जायेगी व 14 दिसंबर को को होने वाली लोक अदालत के बारे में लोगो को गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक करेंगे। सीजेएम नेहा गुप्ता ने बताया कि इस कानून जागरूकता व्हेन के माध्यम से जिला के नागरिकों को डालसा से मिलने वाले निशुल्क कानूनी सहायकता की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए लोग जिला विधिक सेवा कार्यालय आएं और निशुल्क कानूनी सहायता लें। आर्थिक रूप से असमर्थ व्यक्ति यह नहीं समझें कि पैसे के अभाव में वह कानूनी लाभ से वंचित रह जाएंगे, डालसा के द्वारा उन्हें निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर जमील वकील , समीम वकील डालसा स्टॉप व सोनू वर्मा, प्रीति , मनीषा, रजनी, पायलपीएलवी मौजूद रहे।