कोर्ट भवन निर्माण की मांग को लेकर वकीलों का धरना दूसरे दिन भी जारी
जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की मांग
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में जल्द ही उप मंडल स्तरीय न्यायालय भवन निर्माण करने की मांग को लेकर वकीलों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी अनिश्चतकालीन धरना दिया। बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने सोमवार से ’वर्क सस्पेंड’ कर अनिश्चतकालीन धरना प्रारंभ किया था। वकीलों ने एक स्वर में कहा कि वर्ष 2016 में उपमंडल स्तरीय न्यायालय शुरू हुआ था। आठ साल की अवधि के बाद भी कोर्ट भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिससे उन्हें कठिनाई से गुजरना पड रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कनीना में लघु सचिवालय भवन का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। जबकि न्यायालय भवन तथा वकीलों के चैंबर का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया है।
अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक एसडीजेएम कोर्ट भवन का कार्य शुरू नहीं हो जाता उनका धरना जारी रहेगा। धरने के चलते कनीना न्यायालय में लंबित सात हजार केसों की सुनवाई का कार्य भी प्रभावित हो गया है। यहां पर प्रतिदिन करीब साढे तीन सो केसों पर सुनवाई होती है। प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक फेमिली कोर्ट भी लगती है जिसमें पति-पत्नी तथा वैवाहिक मामलों की सुनवाई होती है। वकीलों द्वारा वर्क सस्पेंड कर अनिश्तकालीन धरने पर बैठने से अदालती कामकाज ठप हो गया है।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव संदीप यादव, उप प्रधान सुनील यादव, मीनाक्षी, अधिवक्ता संदीप यादव, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओपी यादव, हरीश गाहडा, रमेश कौशिक, सतीश भाटोटिया, अनिल शर्मा, विक्रम सिंह, सुभाश शर्मा, वीरेंद्र दीक्षित, विजय कुमार, खुशबु बंसल, ममता सिंह, गिरवर लाल,वीरेंद्र सिंह,प्रविंद्र छितरोली सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।