कनीना से महेंद्रगढ जा रही समिति की बस में सवार महिला से हुई चेन स्नेचिंग
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | महेंद्रगढ जा रही सहकारी समिति की बस में सवार महिला यात्री के गले से अज्ञात व्यक्ति ने चेन ’स्नेचिंग’ कर ली। जिसका सप्ताहभर बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। इस बारे में करीरा निवासी संदीप कुमार ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 नवंबर को वह अपनी माता कमलेश देवी को बाईक से कनीना बस स्टैंड लेकर आया था जहां उन्होंने उसे सिसोठ जाने के लिए महेंद्रगढ जाने वाली सहकारी समिति की बस में बैठाया था। बस में भीडभाड होने के चलते अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से दो तोले की चेन स्नेचिंग कर ली। काफी तलाश भी की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।