फरीदाबाद पुलिस में 251 एसपीओ की होगी भर्ती

0

City24news/ब्यूरो
चंडीगढ़। फरीदाबाद पुलिस की ओर से 251 विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की भर्ती जल्द ही होने जा रही है। इसमें सेना एवं अर्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त कर्मचारी, एचआईएसएफ बटालियन के हटाए गए कर्मचारी, 2004 में हरियाणा सशस्त्र बल के हटाए गए कर्मचारी को फरीदाबाद पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के तौर पर भर्ती किया जाएगा। इस पद के लिए इच्छुक आवेदक 13 दिसंबर तक पुलिस लाइन सेक्टर-30 फरीदाबाद में संबंधित जरूरी दस्तावेजों के साथ जाकर संपर्क कर सकते हैं।

एसपीओ की भर्ती के लिए हरियाणा के किसी भी जिले का निवासी और पड़ोसी राज्यों के निवासी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 20 हज़ार रुपये मासिक वेतन तय है। चयनित उम्मीदवार के वेतन से ड्युटी के दौरान हरियाणा राज्य परिवहन में फ्री यात्रा करने के संबंध में 120 रुपये प्रति माह काटा जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भर्ती के योग्य आवेदक अपने साथ पासपोर्ट साइज के 4 फोटो, शिक्षा, सेवानिवृत से संबंधित सर्टिफिकेट, मूल रिहायशी प्रमाण पत्र व सेवानिवृत्ति के समय प्रदान किया गया मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज के साथ व्यक्तिगत रूप से पुलिस लाइन सेक्टर-30 फरीदाबाद से सपंर्क करें। योग्य उम्मीदवार अपने साथ सभी दस्तावेजों की मूल प्रति भी साथ लेकर जाएं।

सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए आवश्यक है कि उनकी आयु 25 से 50 साल के बीच ही हो। उन्हें अनुशासनहीनता या मेडिकल के आधार पर न हटाया गया हो। सेना में कम से कम 5 वर्ष तक सेवा की हो।

– एक्स सर्विस मैन कर्मचारी एक साल के लिए 20 हज़ार रुपये के मासिक मानदेय पर रखें जाएंगे। इस राशि को विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को नकद न देकर उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा।

– एक्स सर्विस मैन को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नहीं किया जाएगा, यह ध्यान में रखा जाएगा कि उनकी तैनाती उनके निवास स्थान के नजदीकी पुलिस थानों में हो।

– भर्ती के समय दो जोड़ी वर्दी, एक जोड़ी जूते और अन्य आवश्यक वर्दी से संबधित वस्तुओं के लिए 3000 रुपये केवल एक बार दिए जाएंगे।

– सरकारी दौरे पर 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से टीए, डीए दिया जाएगा।

– चयन के लिए साक्षात्कार में आने के लिए उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता तथा दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा।

– आकस्मिक अवकाश हरियाणा पुलिस के सिपाही के अनुसार प्रदान किया जाऐगा। ड्यूटी के दौरान मत्यु होने पर 50 लाख रूपये अनुग्रह राशी के तौर पर दिए जाएगे।

– भर्ती के समय कोई लिखित परीक्षा व शारीरिक मापतोल नहीं होगा।

– राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

– इन एसपीओ को आपातकालीन स्थिति में थोड़े समय के लिए हरियाणा राज्य के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है।

– इन विशेष पुलिस अधिकारियों को 15 दिन का पुलिस ड्यूटिओं के बारे में पुलिस लाइन फरीदाबाद में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि इन्हें कानून व्यवस्था, गार्द ड्यूटी, पैट्रोलिंग, यातायात और पुलिस से संबंधित अन्य ड्यूटिओं पर तैनात किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *