राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना और यूथ रेड क्रॉस ने चलाया नशे के विरुद्ध अभियान
City24news/ब्यूरो
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य में नशे के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हो रही है तो दूसरी और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नशा मुक्त हरियाणा निर्माण में कार्य हो रहा है। ब्यूरो द्वारा राज्य में नशा मुक्ति अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए पुलिस उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा को जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी नियुक्त किया है। वे हरियाणा के गांव गांव तक जाकर इस कार्य को कर रहे हैं। कुरुक्षेत्र में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम करते हुए ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना और युथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहने के साथ साथ राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा ड्रग फ्री भारत के निर्माण को लेकर कड़े संज्ञान लिए गए हैं तो हरियाणा सरकार द्वारा भी हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया है। पिछले वर्ष 2023 में हरियाणा में 3823 अभियोग अंकित कर 5460 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है जबकि इस वर्ष 29 नवंबर तक 3005 अभियोग अंकित कर 4523 नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है। डॉ वर्मा ने कहा कि केवल अपराधियों को पकड़कर नशा मुक्त अभियान सफल नहीं होगा जब तक प्रत्येक व्यक्ति नशे के विरुद्ध जागरूक नहीं होगा। यही कारण है कि हरियाणा पुलिस और ब्यूरो इस और भी बहुत गहनता से कार्य करके जन जन को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं ताकि कोई व्यक्ति अज्ञानतावश नशे की और आकर्षित न हो। उन्होंने प्रतिबंधित नशों से लेकर चेतावनी वाले नशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में होने वाले 90 प्रतिशत अपराधों के पीछे केवल एक ही कारण मिलता है और वो है नशा। इस कड़ी में हरियाणा के गांव गांव तक 2514 जागरूकता कार्यक्रम करके 16 लाख 50 हज़ार से अधिक लोगों को जागरूक किया गया है। इतना ही नहीं ब्यूरो एवं प्रयास संस्था के सहयोग से 572 से अधिक लोगों को नशा मुक्त भी किया है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई।