लोहारू हल्के से विधायक भाई राजबीर फरटिया ने आज हल्के के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। हल्का लोहारू से विधायक भाई राजबीर फरटिया आज अपने हल्के के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए और गणमान्य हल्कावासियों से मुखातिब हुए। इस दौरान विधायक जी हल्के के गाँव बङदू जोगी में रणजीत रावल के पुत्र एवं जयवीर सिंह जाटू की पुत्री, बुढेङा में रूघबीर चौहान की पुत्री एवं धर्मेन्द्र श्योराण की पुत्री, ढाणी लक्ष्मण में बिसनलाल सिलन की पुत्री की शादी में सम्मिलित हुए और सभी विवाहित जोङो को अपना आशिर्वाद प्रदान कर शादी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस दौरान विधायक जी ने गणमान्य हल्कावासियों से समाज के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया। सभी ग्रामीणों ने विधायक भाई राजबीर फरटिया का हार्दिक स्वागत किया व समाज के विभिन्न सार्वजनिक मुद्दो पर विचार विमर्श किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *