बेरोजगारी भत्ते हेतु करें ऑनलाइन आवेदन : उपायुक्त प्रशांत पंवार 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि रोजगार निदेशालय हरियाणा की सक्षम युवा योजना-2016 के अन्तगर्त बेरोजगार युवाओं को मानदेय का कार्य उपलब्ध करवाया जाता है। मानदेय के रूप में 6000 रुपए अधिकतम प्रतिमाह (60 रुपए प्रति घंटा अधिकतम 100 घंटे) तथा बेरोजगारी भत्ते के रूप में स्नातकोत्तर 3000 रुपए, स्नातक-1500 रुपए, 12वीं पास-900 रुपए है। सक्षम युवा योजना-2016 के पंजीकरण हेतू www.hreyahs.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण करवायें। 

 आवेदन करने की शर्तें निम्न प्रकार से हैं :-   

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि इस योजना के तहत स्नातकोत्तर/ स्नातक तथा 12वीं पास प्रार्थियों को अपना नाम रजिस्टर करवाना होता है जिसकी शर्तें निम्न प्रकार से है :- आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए, आवेदक किसी भी सरकारी/गैर सरकारी नौकरी में न हो, आवेदक किसी भी तरह के रोजगार जैसे-सार्वजनिक/निजी क्षेत्र/अर्ध सरकारी और स्व-रोजगार में शामिल नहीं होना चाहिए, आवेदक की पारिवारिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवेदक की आयु 18 से 35 अथवा 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आवेदक रेगुलर पढ़ाई न करता हो, आवेदक सरकारी नौकरी से बरखास्त नहीं होना चाहिए। आवेदक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली पंजाबी व पटियाला विश्वविद्यालय व एचबीएसई (HBSE), सीबीएसई (CBSE) व आईसीएसई (ICSE) से मान्यता प्राप्त संस्थानों से पढ़ा लिखा हो जो हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली में स्थित हो।

 फाइल फोटो : उपायुक्त प्रशांत पंवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *