बिजली ठीक करने गए लाइनमैन की स्कूटी हुई चोरी
city24news@रोबिन माथुर
हथीन| अज्ञात वाहन चोर बिजली निगम के एक लाइनमैन की स्कूटी को चुराकर ले गए। इस संदर्भ में पीड़ित लाइनमैन ने हथीन थाना में लिखित रूप में शिकायत कर अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गौरव शर्मा निवासी गहलब ने पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि मैं हथीन बिजली बोर्ड मे ड्यूटी करता हूं और मेरी ड्यूटी घर्रोट गांव मे लाईन मैन पद है। रोजाना की तरह मैं 25 नवंबर को अपने स्कूटर इलेक्ट्रानिक पोश-कलर काला पर सुबह 9 बजे ड्यूटी पर घर्रोट आया था। करीब साढ़े 9 बजे एक कम्पलेंन्ड पर मैं और दूसरा साथी पप्पू सापनकी गांव की लाईन में फाल्ट देखने के लिए स्कूटर लेकर चले गये। कुछ दूर जाकर हमने स्कूटर को एक साईड में खडा दिया और खेतों में होते हुए लाईन चैक करते हुए आगे दूर चले गए। कुछ देर बाद जब वापिस लोटे तो हमें उस जगह स्कूटर नहीं पाया, स्कूटर ना मिलने पर हमने चारो तरफ देखा व आगे जाकर लोगो से पुछा पर स्कूटर का पता नहीं चला। अब तक मैं अपने स्तर पर उसकी तलाश करता रहा लेकिन कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।