विश्व एड्स दिवस – जूनियर रेड क्रॉस द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता से एड्स जागरूकता
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेड क्रॉस और सेंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड ने विश्व एड्स दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर एड्स से बचाव का संदेश दिया। जे आर सी व ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करवाते हुए कहा कि 1988 के पश्चात से 1 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार के कारण से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना और इस बीमारी से दिवंगत हो गए व्यक्तियों का शोक मनाना है। भिन्न भिन्न संगठनों, सरकार, स्वास्थ्य संस्थान व अधिकारी, गैर सरकारी संगठन और विश्व भर में हम सभी सामान्यतः एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ इस दिन विशेष अभियानों का संचालन करते हैं। एचआईवी पॉजिटिव लोगों के साथ एकजुटता और एड्स के साथ जी रहे लोगों के लिए वैश्विक प्रतीक जागरूकता के अन्तर्गत सभी को एड्स के लक्षण, इससे बचाव, उपचार, कारण इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है और कई अभियान चलाए जाते हैं जिस से इस महामारी को जड़ से समाप्त करने के प्रयास किए जा सकें। साथ ही एचआईवी एड्स से ग्रसित लोगों की सहायता की जा सकें। एड्स अधिकतर उन देशों में है जहां लोगों की आय बहुत कम है या जो लोग मध्यवर्गीय परिवारों से संबंध रखते हैं। एचआईवी एड्स आज विश्व भर के सभी महाद्वीपों में महामारी की तरह फैला हुआ है जो कि पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के जीवन के लिए एक बड़ा खतरा है और जिसे मिटाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष का एच आई वी एड्स का थीम उचित मार्ग अपनाएं रखा गया है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने एचआईवी स्टेटस की जानकारी रखनी चाहिए। एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 36.9 मिलियन अर्थात तीन करोड़ उन्नाहतर लाख लोग एच आई वी से प्रभावित हैं। भारत सरकार द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार भारत में एचआईवी के रोगियों की संख्या लगभग भी कई लाखों में है। मनचन्दा ने बच्चों को बताया कि एड्स की जानकारी ही बचाव है निःसंदेह एड्स लाइलाज है फिर भी बचाव शर्तिया संभव है। जूनियर रेड क्रॉस सदस्यों ने पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से एड्स से सावधान करते हुए एड्स से बचाव का संदेश प्रसारित किया। प्राचार्य मनचन्दा, प्राध्यापक पवन, अमित शर्मा, गीता, मीनाक्षी, रविन्द्र आर्य ने रिया सोनी को प्रथम, अनामिका को द्वितीय और सीमा को तृतीय घोषित किया। सभी अध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों ने सभी से इस जानकारी को अपने पारिवारिक सदस्यों और मित्रों से भी शेयर करने और एड्स से सावधान रहने का परामर्श भी दिया।