एफ आई ऐ मे 25 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र किया स्थापित- हरित ऊर्जा समय की मांग 

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | हर साल नवंबर और दिसंबर का महीना एनसीआर क्षेत्र पर दबाव लेकर आता है, जहां सांस लेना मुश्किल हो जाता है और फेफड़ों की बीमारियां बढ़ जाती हैं। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और इसके सदस्य पर्यावरण पर अपने कार्यों के सकारात्मक प्रभाव छोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एसोसिएशन अपने स्वच्छ और हरित पैनल के माध्यम से लगातार अपने उद्योगों के आसपास तथा औद्योगिक नगर के सार्वजनिक क्षेत्रों में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करते रहे हैं।

नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करना समय की मांग है और विभिन्न सरकारी एजेंसियां देश भर में इस एजेंडे को आगे बढ़ा रही हैं। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने भी गो ग्रीन के राष्ट्रीय उद्देश्य में अपना योगदान दिया है। एफआईए ने बाटा चौक स्थित एफआईए हाउस की छत पर 25 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है, जिसका उद्घाटन आज इसकी कार्यकारी समिति द्वारा किया गया। इस संयंत्र को टाटा पावर अक्षय ऊर्जा द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है और Green Ice Solutions Pvt Ltd  द्वारा आपूर्ति किया गया है।  संयंत्र को वित्तीय सहायता एफआईए के सम्मानित सदस्यों में से एक श्री हर्ष गुप्ता, संयुक्त प्रबंध निदेशक Precision Stampings फरीदाबाद द्वारा दी गई है। 

एफआईए के निदेशक डॉ. नवदीप चावला के अनुसार, सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता इस तरह से डिजाइन की गई है कि इससे न केवल कार्यालय परिसर का वर्तमान बिजली बिल शून्य होगा, बल्कि अपनी स्थापित क्षमता का 20% विद्युत ग्रिड को वापसी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *