पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 2000 से अधिक विद्यार्थियों व शिक्षकों को किया जागरुक

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह IPS के दिशानिर्देश पर फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम के द्वारा *पुलिस की पाठशाला* के अंतर्गत आमजन व विद्यार्थीयों को यातायात नियम, नशे के दुष्प्रभाव, साइबार फ्रॉड व ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के बारे में लगातार जानकारी दी जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने सामुदायिक पुलिसिंग टीम के साथ *पुलिस के पाठशाला* कार्यक्रम के अंतर्गत महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, सेक्टर-8 और गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, NIT-2 में लगभग 2000 से विद्यार्थियों को जागरुक किया। 

पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत निम्न बिन्दुओं पर छात्रों व शिक्षकों को जागरुक किया गया-

1. यातायात नियमों की जानकारी:-

पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व पर प्रकाश डाला।

सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए ईयरफोन का उपयोग न करने और सड़क पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज या जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने की सलाह दी गई।

2. ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा:-

छात्राओं को हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के बारे में बताया गया, जिसके माध्यम से यात्रा के दौरान किसी भी असुरक्षित स्थिति में वे अपनी लोकेशन 112 कंट्रोल रूम में साझा कर सकती हैं।

यह सेवा उन्हें आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करती है।

3. साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूकता:-

छात्राओं को संचार साथी पोर्टल के उपयोग के बारे में बताया गया, जिससे वे यह जान सकती हैं कि उनके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं।

साइबर हेल्पलाइन 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर साइबर अपराध की शिकायत कैसे दर्ज करें, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।

4. नशा मुक्ति और हेल्पलाइन:-

छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हेल्पलाइन 9050891508 की जानकारी दी गई।

नशे से बचाव के लिए सभी को सतर्क रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

5. नैतिक जिम्मेदारियों का पालन:-

सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया गया और बताया गया कि समाज की महिलाओं के जागरूक होने से पूरा समाज जागरूक हो जाता है।

सभी ने संकल्प लिया कि वे समाज को अपराध मुक्त और नशा मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे।

संदेश:-

पुलिस उपायुक्त यातायात ने कार्यक्रम के अंत में सभी से अपील की कि वे पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद को सुरक्षित, अपराध मुक्त और नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *