नूंह जिले में जल्दी ही खोले जायेंगे कानूनी सहायता सेंटर
डालसा नूंह में 35 पीएलवी की भर्ती की गई
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सीजेएम नेहा गुप्ता ने बताया कि नूंह जिले में अब गांव गांव जाकर पीएलवी के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारी दी जाएगी, ताकि हर गांव में लोगों को कानून की जानकारी हो सके। सीजेएम नेहा गुप्ता ने बताया कि अब नूंह जिले के सभी ब्लॉकों में कानूनी सहायता केंद्र खोले जाएंगे इसके लिए सभी पीएलवी को कानून के बारे जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि डालसा द्वारा जिला में 35 पीएलवी की भर्ती की गई है
जिनमें खैर मोहमद, सोनू वर्मा, शनाज,मनीषा,पायल, लियाकत, प्रियंका,सानिया मिर्जा,भावना, प्रीति, सुसमा,विक्रम, नरेश, प्रीति, रजनी,सुमन,मीनू,कपिल, नीरज, निशा, मोहित, गगन नागपाल, आसिफ, साद,सलीम, सबिया,नेहा,सुहैल, राजपाल, पिंकी, विकास, गीता सोनी,सीमा वर्मा व सुभाष चन्द शामिल हैं ।