30 नंवबर को होगा खंडवार कृषि यंत्र खरीदने के लिए भौतिक सत्यापन कार्य
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. बिरेन्द्र देव आर्य ने बताया कि जिला के जिन किसानो ने 04 अगस्त 2024 तक विभागीय पोर्टल (www.agriharyanacrm.com) पर आवेदन करने उपरान्त व कृषि यंत्र खरीदने उपरान्त अपने दस्तावेज जैसे कि कृषि यन्त्र का बिल, E-Way बिल, कृषि यंत्र की फोटो व स्वंय घोषणा पत्र विभागीय पोर्टल पर अपलोड करवा दिये थे। उन्होंने बताया कि सभी किसानो के कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी द्वारा खंडवार एक ही दिन किया जाना है। इसलिए सभी किसान अपने कृषि यन्त्र के साथ मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं उनकी फोटो प्रति निर्धारित तिथि व स्थान पर लेकर पहुंचने का कष्ट करें, ताकि भौतिक सत्यापन का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने बताया कि आवेदक किसान कृषि विभाग द्वारा निर्धारित किये गये तिथि व स्थान पर समय से पहुंचे ताकि कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन समय पर किया जा सके। समय और स्थान विवरण निम्न प्रकार से है :- नूंह, इंडरी व तावडू, 30 नवंबर प्रात: 10 बजे उपमण्डल कृषि अधिकारी कार्यालय नूंह व पुन्हाना 30 नवंबर शाम 01 बजे अनाज मंडी पुन्हाना में पुहंचना सुनिश्चित करें।