शिव नाम की माला सब समस्याओं को मिटाती है द्वादश ज्योति लिंग सकल मनोकामना तीर्थ हैं:- ठाकुरदास दिनकर
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | एस आर एस रॉयल हिल्स sect .87 के शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित शिव महापुराण कथा में व्यास डॉ० दिनकर जी ने आज भगवान शिव शंकरजी के किरातेश्वर अवतार नंदी अवतार अश्वत्थामा अवतार अर्जुन द्वारा शिव तपस्या तथा बारह ज्योतिर्लिंग के उद्गम की कथाओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा भोलेनाथ की उपासना अनन्त फलदेती है। श्री शिव नाम की माला सब समस्याओं को मिटाती है व्यथा तो सुनो शिव कथा । आदि जीवनोपयोगी स्लोगन देकर व्यासजी ने बारह ज्योतिर्लिग का माहात्म्य बताया । विस्तृत कथा के माध्यम से ज्योतिर्लिंगों की तीर्थ यात्रा को सकल मनोकामना पूर्ण करने वाली बताया । मंदिर समिति के प्रधान होशियार सिंह महासचिव नवाब सिंह भाटी ने बताया कि आज की कथा में गौड़ीय सम्प्रदाय के प्रसिद्ध सन्त बाबा श्री सुदामा दास जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों के द्वारा शिव भक्ति की महिमा पर प्रकाश डाला । साथ ही कथा के मुख्य यजमान श्री सुरेश चन्द्र मित्तल की हस्त लिखित पुस्तक ( रामायण की रोचक कथाएँ ) का भी लोकार्पण किया गया । श्री मित्तल ने भक्ति पथ का अनुसरण करते हुए अपना गुरुजी प्रदत्त नाम – बाबा रामदास फक्कड़ झाडसैंतली वाले घोषित कराया। इस अवसर पर बल्लबगढ़, फरीदाबाद ,पलवल ,मोहना दिल्ली आदि के भी अनेक शिव भक्त पधारे । रामायण मण्डल की सदस्य महिलाओं द्वारा आयोजित इस कथा में चित्रकूट निवासी संगीताचार्य राधेश्याम , श्री उमेश आदि गायकों ने भगवान भोलेनाथ के भजनों से कथा स्थल को काशी बना दिया। यह कथा 29 नवम्बर तक चलेगी तथा 30 नवम्बर को पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण होगा अंचला , सुशीला, यमुना , पूनम, मधु पन्त, पार्वती, एप्पी , सोनम खत्री , हंसा जोसी, मीना गुप्ता, सन्तोष , बबीता , आदि भक्ति मती महिलाओं द्वारा इस शिव पुराण यज्ञ में समर्पित भाव से अपनी सेवा दे रही है ।