सडकों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश को जल्द ही भेजा जाएगा गोशालाओं में

0

Oplus_0

फसलें खराब होने से बचेगीं वहीं सडक हादसों में भी आऐगी कमी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| जिलेभर में सडकों पर घूम रहे करीब साढे तीन हजार बेसहारा गोवंश को शीघ्र ही गोशालाओं में भेजा जाएगा। उसकेे बाद रबि फसल में नुकसान होने से बचेगा वहीं सडक पर घूमने वाले पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। कनीना के एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा हरियाणा गो-सेवा आयोग गौवंश के संरक्षण और संवर्धन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। स्थानीय निकाय के अधिकारी तथा गौशाला संचालक मिलकर बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में भेजे। उन्होंने बताया कि जिले में 22 गौशालाएं पंजीकृत हैं जिनमें 18595 पशु रखे हुए हैं। इसके अलावा लगभग 8 गौशालाएं अपंजीकृत हैं। सभी गौशालाएं बेसहारा पशुओं को आश्रय देगीं तो पूरा जिला बेसहारा पशु मुक्त हो जाएगा। उन्होंने गौशाला संचालकों से बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए सरकार से प्रति पशु मिलने वाली एकमुश्त 7 हजार रुपए की सहायता राशि के लिए पोर्टल पर आॅनलाईन अप्लाई करें। इस राशि से गौशालाओं में ढांचागत सुविधा तैयार कर सकते हैं। हरियाणा गो सेवा आयोग की ओर इस एकमुश्त राशि के अलावा प्रति पशु के लिए प्रतिदिन चारा के लिए वर्ष से कम आयु के पशु के लिए 20 रुपए, एक वर्ष से अधिक आयु के पशु के लिए 30 रुपए तथा नंदी के लिए 40 रुपए प्रतिदिन दिए जाते हैं। उन्होंने पशु क्रूरता न करने तथा प्शुओं से मित्रवत व्यवहार करने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *