बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर नागरिकों ने प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0

बस स्टैंड पर शीघ्र होगी टीनशैड की अस्थाई व्यवस्था
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| कनीना की बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर नागरिकों ने प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौंपा है। बार एसोसिएशन कनीना के पूर्व प्रधान दीपक चैधरी, मा बिजेंद्र सिंह, रतन सिंह सहित अन्य नागरिकों ने आरती राव का अभिनंदन कर दिए ज्ञापन में बस स्टैंड भवन बनाने, गंदे पानी से लबालब भरे जोहड की सफाई करवाने, बिजली के लटकते तारों को दुरूस्त करने, उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन तथा अविक्ताओं के चैंबर का निर्माण कार्य शुरू करवाने तथा कनीना में बाईपास बनवाने की मां की गई है।
उन्होंने कहा कि कनीना के कंउम बस स्टैंड भवन को करीब सालभर पूर्व तोड दिया गया था जिसके स्थान पर अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते यात्री सर्दी-गर्मी तथा आंधी-बरसात में खुले आसमान के नीचे खडे होकर बसों का इंतजार करते हैं। ज्ञापन पत्र पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने जिला उपायुक्त डाॅ विवेक भारती को उपरोक्त समस्याओं के शीघ्रता से समाधान करने को कहा। उन्होंने कनीना में बस स्टैंड भवन बनने तक जल्द ही अस्थाई टीनशैड की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। टीनशैड होने के बाद यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *