भारत सेवा प्रतिष्ठान ने लगाया कैंसर जांच एवं जागरूकता कैंप 

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में कैंसर जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुरुष एवं महिलाओं का फ्री चेकअप किया गया तथा कैंसर की जानकारी भी दी गई। इस शिविर में हाई रिस्क के महिला एवं पुरुषों को कैंसर की जांच के लिए चुना गया। शिविर मैं बीपी शुगर एवं आंखों की जांच भी की गई। बीपीएल कार्ड धारकों के लिए मोतियाबिंद के ऑपरेशन की फ्री में व्यवस्था की गई। इस अवसर पर भारत सेवा प्रतिष्ठान, डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, लघु उद्योग भारती, KNORR BREMSE India private limited, आरडब्ल्यूए ए सी नगर के प्रधान दिनेश बांसवाल और उनकी पूरी टीम ने सहयोग किया।

लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राकेश गुप्ता जी ने लोगो को कैंसर के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

भारत सेवा प्रतिष्ठान से अरुण वालिया जी ने बताया की हम समाज के हर वर्ग के लिए कैंसर/स्वस्थ/स्वच्छता जागरूकता कैंप पूरे फरीदाबाद में लगाते रहते हैं, जिससे लोगों में जागरूकता बढे एवं जरुरतमंदों को फ्री में इलाज मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *