नई ऊर्जा के साथ लोगों की आवाज बने जेजेपी पदाधिकारी: जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन
किसानों का चंडीगढ़ में नहीं रहा कोई सुनवाई करने वाला नेता
प्रवक्ता राहुल जैन,पूर्व युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद व हलका प्रधान आस मोहम्मद ने भी किया संबोधित
नूंह कार्यालय पर की जेजेपी जिलास्तरीय पदाधिकारी मीटिंग
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बुधवार जिला जजपा कार्यालय नूंह पर जेजेपी पार्टी की पदाधिकारी की जिलास्तरीय मीटिंग की गई। जिसमें संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यकाल में किसानों की खूब सुनवाई हुई। जेजेपी नेता हर समय किसान और कमेरे वर्ग के हित और अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहे। लेकिन आज सत्ता परिवर्तन के उपरांत चंडीगढ़ में किसान-कमेरे लोगों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं रहा। आज किसान के साथ-साथ आम व्यक्ति परेशान और हताश है। उन्होंने कहा कि आज जेजेपी की मजबूती के लिए नई ऊर्जा के साथ पदाधिकारी को जनता के आवाज बनने की जरूरत है।पार्टी संगठन का भी विस्तार किया जाना है।सभी जन-जन तक जेजेपी की नीतियों को पहुंचाकर लोगों को पार्टी से जोडने का काम करें।मीटिंग में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए मुख्य रूप से प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा प्रधान वसीम अहमद,नूंह हलका प्रधान आस मोहम्मद, डॉक्टर सागर पंवार, नेतराम प्रधान खेडलीदौसा ने भी अपने विचार रखे। बैठक में आफताब खान,उमर,आज़ाद भूदर,सब्बु ठेकेदार, हामिद ठेकेदार, जमील ठेकेदार,डॉ मुस्तकीम, मास्टर कृष्ण सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।