5 दिसंबर को होगी जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कमेटी की बैठक : अमित गुलिया 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित गुलिया ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ग्रामीण विकास विभाग के आदेशों की अनुपालना में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत विश्व शौचालय दिवस 2024, 19 नवंबर से मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर तक हमारा शौचालय हमारा सम्मान कार्यक्रम का जिला की पंचायतों में आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिला परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में जिला उपायुक्त कार्यकारी उपाध्यक्ष होंगे, जिला के म्युनिसिपल कमिश्नर मेंबर होंगे तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सदस्य सचिव होंगे और अन्य सदस्यों में सांसद, विधायक, जिला शिक्षा अधिकारी ,सीएमओ, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, आईसीडीएस के कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला परिषद के अध्यक्ष द्वारा नामित सदस्य इस कमेटी के सदस्य होंगे। 

जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कमेटी की बैठक 5 दिसंबर को 2:00 बजे अध्यक्ष जिला परिषद नूंह की अध्यक्षता में जिला परिषदों के कॉन्फ्रेंस साल में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *