समाधान शिविर में शिकायतों का हो रहा मौके पर समाधान, शिविर का फायदा उठाएं नागरिक : डीसी
जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर आयोजित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है जिससे नागरिकों का शासन-प्रशासन में भरोसा समय के साथ और बढ़ता जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है। बुधवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में 07 शिकायतें दर्ज हुई। शिविर प्रत्येक कार्यदिवस को आयोजित किया जा रहा है।
उपायुक्त प्रशांत पंवार के दिशा-निर्देशन में बुधवार को आयोजित हुए शिविर में नगराधीश अशोक कुमार ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की। शिविर में नागरिक परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, राजस्व विभाग, पंचायती विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर नागरिक पहुंचे। इन नागरिकों ने रखी समस्याएं बिमला पत्नी राजेन्द्र की शिकायत थी कि उनका बीपीएल कार्ड निरस्त करके एपीएल कार्ड शिकायत रखी,जिस पर संबंधित अधिकारी को समाधान के निर्देश दिए। इसी प्रकार समस्त ग्रामवासी भॉकडोजी तहसील फिरोजपुर-झिरका ने शिकायत दी थी कि उनके गांव में पीने के पानी की समस्या बनी हुई संबधी शिकायत प्रस्तुत की। गांव घासेड़ा निवासी असमीना पत्नी अब्दुल वहीद की शिकायत थी कि उनके परिवार पर जानलेवा हमाला हुआ है दोषीयान फैसला कराने बारे दवाब दे रहे है, समस्या रखते हुए समाधान की मांग की,जिस पर नगराधीश ने संबंधित विभाग को समाधान के निर्देश दिए। निवासी सुरजमल ने परिवार पहचान पत्र में इनकम कम कराने संबंधी शिकायत रखी। नगराधीश ने शिविर में विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए।
समाधान शिविर का फायदा उठाएं : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी विभागों के अधिकारी शिविर में उपस्थित रहते हैं और नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाता है। नागरिकों से आह्वान है कि वह अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविर में आएं। वहीं दूसरी ओर स्थानीय शहरी निकाय व सभी सात खंडों में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया।
फोटो कैप्शन : – नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए नगराधीश अशोक कुमार।