पोता से उच्चत तथा गणियार से कुंदरोठ की घाटी तक की दूरी होगी कम

0

Oplus_131072

पूर्व विधायक सीताराम यादव के प्रयासों से अटेली हलके में शीघ्र बनेगें 8 नए लिंक मार्ग
अन्य आठ रोडों को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी मंजूरी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव के प्रयासों के हलके के सभी गावों के 33 फुट चैडे लिंक मार्ग प्राथमिकता के आधार बना दिये गए हैं। इतना नहीं अब उनकी ओर से बीते अगस्त माह में भी 8 लिंक रोड मंजूर कराए जो बचे हुए एवं साढे 27 फुट चैडेे लिंक मार्ग हैं। जिनकी शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके अलवा 8 लिंक सडक मार्ग ऐसे हैं जिन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मंजूरी मिल चुकी है।
जिन 8 सडक मार्गों के टेंडर होने हैं उनमें पोता से उच्चत, पोता से कुशालदास मंदिर,धनौंदा से सिहोर, सिहोर से कनीना, गणियार से कुंदरोठ की घाटी तक, रामपुरा से घाटी होते होते हुए बिहाली बार्डर तक, सुंदरह से बवानिया, सुंदरह से मुडायन शामिल हैं। जिनका प्रशासनिक अप्रूवल मिलने के बाद करोडों रूपये का एस्टीमेट तैयार कर दिया गया है। इन मार्गों के जल्द ही टेंडर अलाट किए जाएगें। जिनके निर्माण के बाद ग्रामीणों का आवागमन और अधिक आसान होगा।
सीताराम यादव ने बताया कि जिन 8 सडक मार्गों को प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से स्वीकृति मिली है उनमें कनीना से भडफ, खेडी से पाथेडा वाया अगिहार, मोडी से गोमला, कनीना-कोसली राडे से गाहडा-कोटिया रोड तक, बेवल से महेंद्रगढ, दोंगडा अहीर से दोंगडा जाट, कनीना-अटेली रोड से चेलावास, कनीना-अटेली राडे से महासर माता मंदिर तक सडक मार्ग शामिल हैं। इन मार्गों की सर्वे रिपोर्ट तैयार कर प्रशासनिक अप्रूवल का कार्य किया जाएगा। उसके बाद एस्टीमेट तैयार किए जाएगें।  
उन्होंने बताया कि अटेली हलके में लिंक सडकों का जाल बिछाया गया है, प्रत्येक गांव को 3 से 4 लिंक मार्गों से कनेक्ट किया गया है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा हुई है।
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अश्वनी कुमार ने बताया कि 8 सडक मार्गों की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही वर्क आॅर्डर अलाट किए जाएगें। अन्य 8 सडक मार्गों की अप्रूवल तथा एस्टीमेट का कार्य भी शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *