एच पी एस सी की भर्ती के नाम पर लाखों बेरोजगारों को लूटना बंद करे सरकार : सतपाल कस्वां.
मुख्यमंत्री जी एच पी एस सी की परीक्षा में पेपर में सवालों पर ऑब्जेक्शन फीस को करे बंद
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । सामाजिक कार्यकर्ता सतपाल कस्वां ने बताया की एच पी एस सी ने पीजीटी भर्ती के लिए परीक्षा ली थी उसमे इंग्लिश के पेपर में ग़लत सवाल पूछे गए थे। कस्वां ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने भाषणों में कहते है की सरकार ग़रीब और बेरोजगार लोगों की हर संभव मदद करेगी । कस्वां ने बताया कि एच पी एस सी उन ग़लत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन के नाम से पर हर प्रश्न की फीस 250 रुपये वसूल रही है जो ग़रीब छात्रों के साथ बड़ा धोखा किया जा रहा है, कस्वां ने कहा की मुख्यमंत्री अपने संज्ञान में ले और एच पी एस सी द्वारा छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है इस पर तुरंत रोक लगाई जाए । बेरोजगारों के साथ अन्याय ना हो ।