ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भोजपुरी महाकुम्भ 1 दिसंबर को 

0

 डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर प्रवासी एकता मंच करा रहा कार्यक्रम।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रवासी एकता मंच की ओर से 1 दिसंबर रविवार को ताऊ देवी लाल स्टेडियम राजीव चौक गुरुग्राम में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के मौके पर भोजपुरी महाकुम्भ का भव्य आयोजन किया गया है जिसमें भोजपुरी गायक एवम् अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव, गायिका अदिति राज, भोजपुरी एवं हिंदी फिल्मों के अभिनेता राज चौहान, गायिका प्रीति प्रकाश, स्मिता सिंह, अंजना आर्या, काव्या कृष्णमूर्ति, सरिता सरगम, सोनी चौहान, किरण कश्यप, ज्योति रघुवंशी, सुष्मिता पाण्डे, कोलकाता की सिंगर तनुश्री, कौशल किशोर झा, राजू राज, चंदन त्रिवेदी, मनोज प्रभाकर, ज्ञान मिश्रा आदि अपनी प्रस्तुति से धमाल मचाएंगे।

उक्त जानकारी प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर गुरुग्राम के तमाम पूर्वांचली संस्थाओं और छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन उनकी संस्था की ओर से हर साल भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के मौके पर पूर्वांचल के मान सम्मान और उनकी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मिलेनियम सिटी के सबसे बड़े स्टेडियम ताऊ देवी लाल स्टेडियम में किया जाता है जिसमें पूर्वांचल समाज के हजारों लोग भाग लेते हैं। समारोह में भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार के कई मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *