भगवान शंकर आशुतोष हैं जो भक्तों पर तत्काल कृपा करते हैं – ठाकुर दास दिनकर
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | शिव मंदिर परिसर सेक्टर 87 में चल रही शिव महापुराण कथा में कथा व्यास ठाकुर दास दिनकर जी ने अपने मधुर वाणी से शिव महापुराण की कथा में कहा कि भगवान शंकर आशुतोष हैं जो भक्तों पर तत्काल कृपा करते हैं । उनकी आराधना में एक लोटा जल सब समस्याओं का हल है । व्यासजी ने स्वामी कार्तिकेय जन्म , श्री गणेश जी का जन्म , तारकासुर बध , जलन्धर पत्नी सती वृन्दा का का चरित्र व उनके द्वारा श्री विष्णु भगवान को शाप , तुलसी महिमा , गणेश चतुर्थी व्रत महिमा आदि प्रसंगों पर सुमधुर सरस शैली में प्रकाश डाला । चित्रकूट धाम से पधारे संगीताचार्य श्री राधेश्याम जी ने भोलेनाथ के मधुर भजनों पर भक्त जनों को आनन्द की भक्ति भागीरथी में सराबोर करते हुए धूम मचादी । तबला सम्राट उमेश जी ने अपनी वादन कला से सब को आनन्द विभोर कर दिया । मन्दिर समिति के प्रधान चौ० होशियार सिंह व महा सचिव श्री भाटी जी ने बताया कि ये दस दिवसीय शिवपुराण कथा का आयोजन दिनांक 30 नवम्बर 2024 तक चलेगा । इस कथा में दूर दूर से लोग आकर धर्म लाभ ले रहे हैं । राजाखेड़ा धौलपुर से आये पं ० रामहरी जी ने व्यास जी को शॉल और साफा पहना कर आशीर्वाद लिया । मोहना के लाला राम गोपाल , बामनी खेड़ा के प्राचार्य अमृत लाल गुप्ता , व फीरोजा बाद से आये हुए पं ० गौरव उपाध्याय राजधानी दिल्ली गांधीनगर से आए लाला महेन्द्र अग्रवाल , गोपाल मन्दिर समिति बल्लब गढ़ के मदनलाल अरोड़ा , रमेश खट्टर , फरीदाबाद एफ सी आई के सहायक मैनेजर श्री हर्ष वशिष्ठ, भजन गायिका श्रीमती छायाप्रदा आदि अनेक गण मान्य भक्त जन उपस्थित हुए ।अंचला , सुशीला, यमुना , पूनम, मधु पन्त, पार्वती, एप्पी , सोनम खत्री , हंसा जोसी, मीना गुप्ता, सन्तोष , बबीता , आदि भक्ति मती महिलाओं द्वारा इस शिव पुराण यज्ञ में समर्पित भाव से अपनी सेवा दे रही है ।