होडल के मार्किट कमेटी कार्यालय की बिल्डिंग हुई जर्जर
होडल में आए दिनो कमरों की छतों का नीचे गिरता है प्लास्टर जिसकी वजह से कई बार बार बचे हैं कर्मचारी
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | होडल अनाज मंडी में स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। बिल्डिंग की छत से आए दिन प्लास्टर गिरता रहता है जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता । इसी बिल्डिंग में कर्मचारी बैठकर काम करते हैं। होडल अनाज मंडी में स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस छत से आए दिन प्लास्टर गिरता रहता है जिसकी वजह से कई बार कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी बाल बाल बचे हैं।
इस बिल्डिंग में सभी कमरों की छत पूरी तरह से खराब हो चुकी है और छत से लोहे के सरिया दिखाई दे रहे हैं। इस बिल्डिंग में शौचालय की भी छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । इस जर्जर छत के नीचे कार्यालय के कर्मचारी बैठकर काम करते हैं जहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इतना ही नही कार्यालय के कागजात भी इन कमरों के अंदर रखे हैं अगर छत नीचे गिरती है तो कार्यालय का रिकार्ड पूरी तरह से नष्ट और खराब हो जाएगा।जब इस बारे में मार्किट कमेटी की सेक्टरी लता देवी से बात की तो उन्होंने बताया की इस बिल्डिंग को कंडम घोषित कराने के लिए उन्होंने अपने अधिकारियों को लिखित में भेजा हुआ है लेकिन वहां से अभी तक कोई बिल्डिंग को कंडम घोषित करने के लिए निर्देश नही आया है। उन्होंने कहा की वह जल्द ही इस कमरों की छतों की रिपेयर कराई जाएगी। उन्होंने कहा की इस बिल्डिंग को बने लगभग 30 से 35 वर्ष हो चुके हैं और कई बार इन्होंने कार्यालय की रिपेयर कराई है। मार्किट कमेटी की सेक्ट्री लता देवी ने भी माना है की आए दिन कार्यालय के कमरों की छत से प्लास्टर गिरता रहता है और कोई भी हादसा हो सकता इसलिए उन्होंने कई कमरों की खाली करा दिया ताकि कोई हादसा नही हो।