सेक्टर 15 में खुला साउथ कोरिया का फ्री एडवांस फिजियोथैरिपी सेंटर ट्राईकम इंडिया
डॉ रवि रंजन ने फीता काटकर किया सेंटर का उद्घाटन ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सेक्टर 15 मेन झाड़सा रोड फ्रेंड्स कॉलोनी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ऊपर गुरुग्राम में साउथ कोरिया का फ्री एडवांस फिजियोथैरिपी ट्राईकम इंडिया के नए सेंटर का उदघाटन मंगलवार को प्रसिद्ध क्रिटिकल केयर कंसलटेंट डॉक्टर रवि रंजन ने फीता काट कर किया। इस मौके पर रवि रंजन ने कहा कि सेंटर में आने वाले लोगों को वे फ्री में डॉक्टरी सलाह देंगे।
ट्राईकम इंडिया के एमडी देवराज चौधरी ने कहा कि दूसरी जगह जहां आपको फिजियोथैरेपी के लिए 500 से 1000 रुपए देने होते हैं वहीं इस सेंटर में फ्री में फिजियोथैरेपी की एडवांस सेवाएं दी जाएगी। भारत में ट्राईकम इंडिया का अभी 35 जगहों पर सेंटर चल रहा है जहां फिजियोथैरेपी डॉक्टर फ्री में अपनी सेवाएं देते हैं।
वहीं सेंटर की संचालिका निशा वशिष्ठ ने बताया कि ट्राईकम इंडिया में प्रत्येक बीमारियों के लिए अलग अलग एडवांस ट्रीटमेंट दिया जाता है। गुड़गांव में पहली बार इस सेंटर की शुरुआत हो रही है। ट्राईकम इंडिया की मशीनें अधिकतर सर्वाइकल पेन, जॉइंट्स पेन, एल्बो पेन, स्लिप डिस्क, न्यूरोपैथी पेन, जॉइंट पेन, घुटनों के दर्द, एड़ियों के दर्द, मोटापे के लिए इस्तेमाल की जाती है। यहां तक कि अगर किसी व्यक्ति को ब्रेन हेमरेज है उसमें में भी इस मशीन का इस्तेमाल लाभदायक है।
इस मौके पर फिल्म एक्टर राज चौहान, एडवोकेट मोनालिसा महापात्रा, एडवोकेट नवीन कुमार जांगड़ा, समाजसेवी संदीप सिंह, अनुज सिंह, रणधीर राय, सन्त कुमार, डॉक्टर निलेश उपाध्याय, संदीप चौहान, भूपेन्द्र सिंह, एस के लाल, सुशील चन्द्र आदि मौजूद थे।