एक माह बाद आमजन के लिए खुलेगा कनीना का लघु सचिवालय भवन
उप मंडल स्तरीय न्यायालय भवन का शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य, अधिकारियों के आवास के लिए साईट का किया अवलोकन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में बनाए जा रहे लघु सचिवालय को शीघ्र संचालित करने तथा अधिकारियों के आवास एवं कनीना के बस स्टैंड भवन का निर्माण कार्य शुरू होने तक यात्रियों के लिए अस्थाई टीन शैड की व्यवस्था को लेकर मंगलवार को एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा सहित एसडीएम अमित कुमार, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अश्वनी कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, तहसीलदार संजीव नागर, नपा सचिव समयपाल सिंह, कानूनगो राजसिंह,पटवारी अनूप सुहाग,बीडीपीओ नवदीप सिंह ने मौका निरीक्षण किया। एडीसी ने लोक निर्माण के एक्सईएन लघु सचिवालय भवन का कार्य शीघ्रता से पूरा करवाकर ’हैंडओवर’ करने को कहा। जिस पर एक्सईएन अश्वनी कुमार ने एक माह में कार्य पूरा करने का दावा किया। बता दें कि कनीना में मार्च 2022 में शुरू किए गए लघु सचिवालय भवन का निर्माण कार्य धीमी गति से जारी है। भवन रंग-रोगन,बिजली फिटिंग, अगिनशमन यंत्र, खिडकी दरवाजे सहित फर्नीचर का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के पूरा होने के बाद आमजन को एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय संचालित होने की सुविधा मिलेगी। विदित रहे कि तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने वर्ष 2015 में राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में आयोजित जनसभा में इसके बजट अलाट करने करने की घोषणा की थी। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद विधायक सीताराम यादव,अभय सिंह व केंद्रीय वजीर राव इंद्रजीत सिंह एवं हाईकोर्ट के न्यायधीश की उपस्थिति में 23 मार्च 2022 को उप मंडल स्तरीय न्यायालय भवन तथा लघु सचिवालय का शिलान्यास किया किया गया था। लघु सचिवालय का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था जबकि उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। बिना उचित भवन के कनीना में संचालित दो नियमित एवं एक साप्ताहिक फेमिली कोर्ट भी जैसे-तैसे काम चला रही हैं। अधिवक्ता भी गर्मी-सर्दी एवं बारिश में टीनशैड के नीचे बैठकर कार्य करने को मजबूर हैं। बहरहाल लघु सचिवालय का नया भवन चालू होने के बाद न्यायालय भवन का कार्य शुरू होने की संभावना है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव द्वारा भवन का उद्घाटन किया जायेगा।
बाॅक्स न्यूज
एडीसी डाॅ आनंद कुमार शर्मा ने जीएन रोडवेज से बस स्टैंड का भवन बनने तक अस्थाई टीन शैड की व्यवस्था करने को कहा। माना जा रहा है कि सर्दी के बढते तीखे तेवरों के बीच पखवाडेभर बाद यात्रियों को शैड की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने अधिकारियों के रिहायशी क्वार्टरों के लिए भरी साईट का अवलोकन किया। उसके बाद उन्होंने नगरपालिका कार्यालय में अधिकारियों से बैठक की। जिसमें उन्होंने आमजन की समस्याओं के शीघ्र निवारण के निर्देश दिए।