स्कूल खोलने की मांग को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने सौंपा ज्ञापन
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। स्थानीय निजी स्कूल संचालकों ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर जिला प्रशासन से मांग की है कि ब्लाक के सभी स्कूल जल्द खोले जाएं। ज्ञापन के बाद एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने निजी स्कूल संचालकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को जिला उपायुक्त को भेज कर समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए निजी स्कूल संचालक संगठन के ब्लॉक प्रधान बदन सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से सिवानी ब्लॉक के स्कूल बंद है जबकि सिवानी क्षेत्र में एक्यूआई बहुत ठीक है ऐसे में स्कूल तुरंत प्रभाव से खोले जाने चाहिए । उन्होंने कहा कि बच्चों के दिसंबर की परीक्षा सिर पर खड़ी है और बच्चे घर बैठकर भौतिक रूप से वह काम नहीं कर पाते जो स्कूल में कर पाते हैं।उन्होंने कहा कि सिवानी क्षेत्र में न तो कोहरे की कोई समस्या है और ने ही एक्यूआई की ऐसे में जल्द से जल्द स्कूल खोले जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो । इस मौके पर निजी स्कूल संचालकों में मास्टर दिलबाग सिंह भांभू, मास्टर कृष्ण बसोड,पवन कुमार जांगड़ा मोहित बंसल जीडी गोयंका स्कूल से पूनम शर्मा सहित अनेक स्कूल संचालक मौजूद रहे ।