दिव्यांग प्रमाण पत्र होने के बावजूद भी नहीं मिल रहा सामाजिक पेंशन योजना का लाभ
दर-दर की ठोकरे खा रही है बिमला शर्मा, कई बार लगा चुकी है प्रशासन को गुहार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दिव्यांग महिला का प्रमाण पत्र होने के बावजूद भी दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने के कारण महिला दर-दर की ठोकर खाने पर विवश हो रही है। पीड़िता बिमला शर्मा ने बताया कि उसने समाज कल्याण विभाग नारनौल में जाकर कई बार फाइल जमा कर चुकी हैं। लेकिन उसके बावजूद भी दिव्यांग पेंशन का लाभ आज तक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि वैसे तो हरियाणा सरकार बुढ़ापा व दिव्यांग पेंशन को लेकर पात्र व्यक्ति की सभी शर्तें पूरी होती है, उसे कहीं जाने की जरुरत नहीं हैं। सरकार स्वयं उसकी पेंशन बना देगी, लेकिन सच्चाई से कई किलोमीटर दूर हैं। बिमला शर्मा ने बताया वह अपनी फाइल को लेकर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय कई बार चक्कर लगा चुकी है, लेकिन अभी तक उसकी पेंशन नहीं बनी हैं। बिमला शर्मा ने बताया कि उसके पास प्रमाण पत्र भी बना हुआ है, जिसकी फाइल पिछले साल समाज कल्याण विभाग में जमा कराई थी। इसके बाद भी कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि जब इस फाइल के बारे में विभाग से पता किया तो कर्मचारियों ने बताया कि छह महीने पहले से आपकी फाइल चंडीगढ़ से अपडेट हो चुकी है। आपकी पेंशन जल्द ही आ जाएगी, लेकिन उसके बावजूद भी आज छह महीने का समय बीत गया है, लेकिन दिव्यांग की कोई पेंशन नहीं मिली। उन्होंने बताया कि घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, बच्चों का पालन-पोषण करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। सरकार व प्रशासन कुंभकरणी नींद में सोया हुआ हैं।