होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड रखें संचालक, अन्यथा होगी कार्रवाई:थाना इंचार्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सभी होटल संचालक होटल में ठहरने वाले व्यक्ति का विधिवत रिकार्ड रखें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। होटल में कमरा किराए पर लेने वाले बाहरी एवं स्थानीय लोगों का आर्डडी प्रूफ तथा रजिस्टर मेंटेन करना जरूरी है। कनीना शहर थाना प्रबंधक रविंद्र कुमार ने कनीना में आयोजित होटक संचालक-मालिकों के साथ बैठक कर ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कनीना में करीब दर्जनभर से अधिक होटल संचालित हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत उनमें सीसीटीवी कैमरे, उनकी रिकॉर्डिंग व कमरे में ठहरने वाले व्यक्ति का रिकार्ड रखना अनिवार्य है। होटल में बिना आईडी प्रूफ के कमरा किराए पर देने तथा किराएदार नाबालिक पाए जाने पर होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।