श्री देब गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट
city24news@ब्यूरो
बल्लभगढ। क्षेत्र की प्रमुख धार्मिक संस्था श्री देब गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट(रजि.) आगामी रविवार 17 दिसम्बर से विशाल संगीतमय श्रीमद विष्णु महापुराण कथा का आयोजन करेगी। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान श्री सुनील मित्तल (मित्तल ट्रैडिंग कम्पनी वालों) ने बताया कि चावाला कालोनी की अग्रवाल धर्मशाला में होने वाली यह कथा 24 दिसम्बर तक चलेगी तथा 25 दिसम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन इसी धर्मशाला प्रांगण में किया जाएगा।श्री मित्तल के अनुसार वृंदावन के प्रमुख संत गौ सेवक कृष्णा स्वामी जी महाराज रोजाना दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक विष्णु महापुराण का संगीतमय व्याख्यान देगें। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए संस्था के महासचिव बनवारी लाल गुप्ता ने बताया कि इस कथा के प्रारम्भ में कलश तथा ध्वजा यात्रा का आयोजन 17 दिसम्बर को पूर्वी चावला कालोनी स्थिति श्री देव गुुरु बृहस्पति देव मंदिर से सुबह दस बजे प्रारम्भ होगी, जो कि चावला कालोनी के मुख्य बाजार, साठ फीट रोड, श्री देव गुरु बृहस्पति देव चौक, महाराजा अग्रसैन दरबार चौक होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पहुंवेगी। जिसके बाद नियमित रुप से कथा का प्रारम्भ होगी।
संस्था के कोषाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने बताया कि श्री देव गुरु बृहस्पति के अनन्य भक्त ब्रह्मलीन गुरु जी महावीर प्रसाद कंसल जी द्वारा स्थापित यह ट्रस्ट हर दो साल में इस तरह के आयोजन करता है, रामकथा, श्री शिव महापुराण, देवी भागवत कथा तथा भक्त माल के बाद इस साल श्री मद विष्णु पुराण का आयोजन किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस कथा की तैयारियों को लेकर रविवार को श्री देव गुरु मंदिर में ट्रस्ट की आम सभा की बैठक का आयोजन ट्रस्ट की सरपरस्त श्रीमती कमला देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमे इस कथा के आयोजन की सभी तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ सभी सदस्यों की डयूटी भी लगाई गई। इस बैठक में प्रधान सुनील मित्तल, महासचिव बनवारी लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष देवेन्द्र गर्ग, सचिव संदीप बंसल तथा महावीर जैन, कार्यकारणी सदस्य जितेन्द्र मंगला, संजय गुप्ता, सुमित कुमार, लाल खेमचंद मूलचंद मंगला हर्षित जैन जितेंद्र मंगल चौ. राजपाल सिंह, नरेन्द्र बंसल, महिला प्रतिनिधिी मनीषा बंसल, योगेन्द्र कंसल, अमित गोयल, सुनील गोयल, उद्यम सिंह, नवीन वर्मा, अनिल सिंंघला, अमित अग्रवाल बदरपुर योगेंद्र सहित सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।