नूंह जिले में आयुष्मान कार्ड से हुसैन हॉस्पिटल में मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज :डॉ आबिद हुसैन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला मुख्यालय के मेवली मोड नजदीक मेडिकल कॉलेज रोड स्थित हुसैन अस्पताल में मरीजों को सभी प्रकार की आधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। यहां पर प्रतिदिन आयुष्मान योजना के अंतर्गत फ्री में मरीज अपना इलाज कराने आ रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए हुसैन अस्पताल के निदेशक डॉ आबिद हुसैन ने बताया कि हमारे अस्पताल में हर प्रकार की बीमारियों का बारीकी से आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज की निशुल्क सुविधा दी जा रही है। नूंह शहर में पहली बार आयुष्मान कार्ड से सभी प्रकार के ऑपरेशन भी बिलकुल फ्री में किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनरल सर्जरी का लाभ दिया जा रहा है। दूरबीन व चीरा द्वारा सभी प्रकार के ऑपरेशन पित्त की पथरी, अपेंडिक्स, बवासीर, हर्निया, गुर्दे की पथरी, गदूद आदि के लिए भी केशलैस इंश्योरेंस सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऑर्थो सर्जरी, हड्डी के सभी प्रकार के ऑपरेशन सेफवे टीपीए, अनमोल टीपीए, हेल्थ इंडिया टीपीए, एरिक्सनएरिक्सन टीपीए, ईएनटी नाक, कान, गले के सभी प्रकार के ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सामान्य रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड या पेट से संबंधित सभी प्रकार की बीमारी, छाती से संबंधित सभी प्रकार की बीमारी का इलाज किया जा रहा है। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस, यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस, चोल एमएस जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस व कैशलेस टीपीए की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी व इलाज के लिए उनकी अस्पताल में पहुंचकर एक बार सेवा का मौका अवश्य प्रदान करें।