केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की आठ योजनाओं में शामिल करने के लिए लगाया शिविर:- संजय मनोचा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मानिर्भर स्वानीची मोजना परखबाडा का आयोजन शहर के नगर परिषद कार्यालय में किया गया। जिसमें केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी आठ योजनाओं का लाभ हर आम वर्ग तक पहुंचे, इसके लिए नगर परिषद कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा ने
कैंप की शुरुआत की ।
नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा ने कहा कि 18 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पखवाडे के रूप में किया जा रहा है। जिसमें नूह नगर परिषद कार्यालय में प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में जारी पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम
जीवन ज्योति योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृ वंदना योजना के बारे में संबधित विभाग के आधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई, और शहर के लगभग 50 स्ट्रीट वेंडर्स जो प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वानिधि का लाभ ले चुके हैं। ऐसे लोगों को प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा जारी जनहित की अन्य योजनाओं से जोड़ने का कार्य कैंप के माध्यम से किया गया। प्रदेश सरकार
की सभी जनहित योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी नगर परिषद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।