ग्रेप-4 के उल्लंघन पर की गई सख्त कार्रवाई
कूड़ा जलाने निर्माण करने वह तोड़फोड़ करने वाली इकाइयों पर लगाया 500-500 रूपए का जुर्माना
एसडीएम संजीव कुमार ने किया विभिन्न साइटों का निरीक्षण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त प्रशांत पंवार के निर्देशनुसार जिला में वायु प्रदूषण नियंत्रण के तहत सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। एसडीएम तावडू संजीव कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण करने वाली विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण के दौरान ग्रेप-4 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले निर्माण स्थलों पर कड़ी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा है कि प्रशासन जिला में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। ग्रेप-4 के दिशा निर्देशों कि सख्ती से पालना करवाई जा रही हैं । भविष्य में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ग्रेप-4 के तहत तावडू में किसी भी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके कारण नियमों कि उल्लंघना करने पर पांच निर्माण स्थलों व कूड़ा जलाने वाली सीटों के चालान काटे गए हैं। जिन पर 500-500 रूपए का जुर्माना लगाया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिलावासियों से अपील की है कि वे निर्माण और तोड़फोड़ जैसे प्रतिबंधित कार्यों से बचें और जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं और इसके लिए हर नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी।