जल निकासी, सैम ग्रस्त आदि मुद्दों पर आफताब अहमद की अधिकारियों संग बैठक
कल जिला उपायुक्त से मिलकर की थी बैठक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। पहले मुख्यमंत्री, फिर विधानसभा, जिला उपायुक्त, जिला अधिकारियों के समक्ष लगातार नूंह के मुद्दों के समाधान के लिए वो कोशिशें कर रहे हैं, जिसका असर भी जमीनी स्तर पर दिख रहा है।
बुधवार को विधायक आफताब अहमद जिला उपायुक्त से मिले तो बृहस्पतिवार को उन्होंने जिले से जल निकासी, सैम ग्रस्त आदि के मुद्दों पर अधिकारियों की बैठक ली जिनमें सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता मुकुल कथूरिया, यांत्रिक प्रभाग ke के अधिशाषी अभियंता हितैष धारीवाल, एसडीओ, मैकेनिकल विंग, नूंह से जगदीश शर्मा, अफताब जूनियर इंजीनियर, तारीक जूनियर इंजीनियर आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
विधायक आफताब अहमद ने जल निकासी की समीक्षा की और अगले महीने होने वाली बाढ़ नियंत्रण बैठक की तैयारियां का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से प्रस्ताव बनाने के लिए कहा ताकि उन्हें बैठक में मंजूर कराया जा सके। बैठक में नूंह शहर, दर्ज़नों गांवों में जल निकासी के स्थाई समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई। विधायक ने मामले को विधानसभा में उठाया था, बीते कल जिला उपायुक्त के बाद अब विभागों के अधिकारियों संग भी बैठक कर समाधान के लिए कहा। कोटला झील के आसपास के जल भराव का स्थाई समाधान कोटला पम्प के माध्यमों से झील में डालने की योजना पर काम किया जा रहा है।
विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से कहा कि ऐसा उपाय अमल में लाया जाए जिससे किसानों और लोगों को जल भराव का सामना ही नहीं करना पड़े। विधायक ने कहा कि जरूरत पड़ी तो आईआईटी के इंजीनियर भी मदद के लिए बुलाए जाएंगे।
बता दें कि इस बार मानसून में अत्याधिक बारिश के कारण पिछली खरीफ की फसल खराब हो गई और अब रबी की फसल भी प्रभावित हुई है। जिससे किसानों को गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। विधायक आफताब अहमद ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग मुख्यमंत्री, विधानसभा और जिला उपायुक्त के समक्ष उठाई थी।
बैठक में सैम ग्रस्त भूमि को उपजाऊ बनाने की दिशा में भी विधायक की अधिकारियों संग विस्तृत चर्चा हुई और इसके समय के लिए कार्य शुरू किया जा चुका है। बैठक में अत्याधिक प्रभावित गांवों जैसे दुबालू, गांगोली, किरा, छपेडा़, छछेडा़, आलदूका, बैंसी, सूडाका, गोलपुरी, कैराका, नौसेरा, कोंतलाका, कमरचंदका, जयसिंहपुर, बीबीपुर, उजिना, संगेल, आकेड़ा, कोटला, खेडला नूंह, नूंह शहर, ढेंकली, बझेडा़, घासेडा़, टाई, मछरौली, मालब, दिहाना, चंदेनी, मुरादबास, रिठौडा़, शाहपुर नंगली सहित दो दर्जन से अधिक गांवों पर चर्चा हुई।
विधायक ने कब्रिस्तान- श्मशान आदि जगहों का निरीक्षण कर जल भराव नहीं होने देने की दिशा में काम करने के लिए कहा है।
विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से इसे जल्द करने के लिए कहा ताकि पानी जमा होने के कारण यहां बीमारियों को ना पनपने दिया जाए।
इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर आफताब अहमद और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई, अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द स्थाई समाधान के लिये कार्य तेजी पकड़ लेगा।
इस दौरान स्थानीय जिम्मेदारी लोग विधायक संग बैठक में मौजूद थे।