ओम योग संस्थान के 5 दिवसीय वार्षिक उत्सव को 24 को होगा समापन

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | ओम् योग संस्थान ट्रस्ट का 26वां वार्षिकोत्सव एंव महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष में 5 दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पिछली 19 तारीख से सवालाख गायत्री महायज्ञ व चतुर्वेद शतकम् पारायण महायज्ञ चल रहा है जिसका समापन समारोह 24 नवम्बर को आयोजित होगा। ट्रस्ट के संस्थापक योगीराज ओ३मप्रकाश महाराज के सानिध्य में सतपाल चैधरी एवं श्रीमती रेखा चैधरी ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि वातावरण को प्रदूषण रहित करने के लिए इस प्रकार के यज्ञों का आयोजन करना जरूरी है। यज्ञ और साधना से चित्त निर्मल होता है, शान्ति और दिव्य आनन्द की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया की यह अनुष्ठान हमारे जीवन को उत्तम बनाने का अवसर है, जीवन सदा सुख से भरा नही रहता, इसमें दुख भी आते हैं, परन्तु यदि हम उस ईश्वर के समर्पण में रहते हुए जीना सीख लेंगे तो हमको सुख और दुख दोनो में संतुलन बनाना आ जायेगा, ध्यान एवं योग यही सिखाता है। इस अवसर पर रोशन नांगल मोहनपुर, डाॅ मलय याज्ञिक, डाॅ राशि, प्राचार्या डॉ अंजू, सुनील आर्य, मीनाक्षी, स्वामी ऋषिपाल, जगदीश भड़ाना, चरण सिंह भड़ाना, देवेन्द्र यादव, चिराग, नरेन्द्र सिंह, मन्जु यादव , नर्मदा, कुसुम, कमलेश, संतरा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *