ग्रुप सोंग व ग्रप डांस की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एसडी स्कूल की टीमें रही प्रथम स्थान पर
प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में लेगीं हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हाल ही में नारनौल के सभागार में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए सकारात्मक सोच व सतत परिश्रम के लिए प्रेरित किया है। जिला स्तरीय इस समारोह में नृत्य, एकल नृत्य, समूह गीत, एकल गीत, इनोवेशन सांइस मेला जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी। ग्रुप डांस में एसडी विद्यालय ककराला छात्रा अनुकृति की टीम ने प्रथम स्थान, ग्रुप साँग में तमन्ना के समूह ने प्रथम स्थान, भाषण में मधुर ने तृतीया स्थान,इनोवेशन में दिशांत, जसवीर ने प्रथम तथा गौरव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवांवित किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि एडीसी डाॅ आनन्द शर्मा व एसपी पूजा वशिष्ठ थी। जिन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जिला स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।