जिला युवा महोत्सव का : युवाओं मे दिखा हुनर और जोश का जलवा
-सी प्रदीप सिंह ने पुरस्कार वितरण करके दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव 2024 का किया समापन
–जिला मुख्यालय स्थित बाल भवन सामुदायिक केन्द्र परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओ का परिणाम जारी किया पुरुस्कार वितरण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला मुख्यालय पर नए बस स्टैंड स्थित बाल भवन सामुदायिक केन्द्र में सोमवार से जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार के मार्गदर्शन में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का विधिवत समापन हो गया। दूसरे दिन अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह ने युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा, नेहरू युवा केन्द्र और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव मे बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित किया। सोमवार को पहले दिन लगभग 280 प्रतिभागियों ने युवा महोत्सव में हिस्सा लिया गया था।जिसका आज परिणाम घोषित किया गया मुख्य अतिथि ने ग्रुप फॉक डांस एवं ग्रुप फॉक सोंग की प्रथम विजेता टीम को माननीय अतिरिक्त उपायुक्त महोदय ने ट्रॉफी कप एवं 21000/- रूपये क़ी नकद राशि देकर पुरुस्,कारित किया एव पर ट्रॉफी एवं 15000 रूपये नकद एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता को ट्रॉफी एवं 11000 रूपये क़ी नकद राशि देकर पुरुस्कारित किया गया। अलग अलग एकल प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता को स्मृति चिन्ह एवं क्रमशः 2100 रूपए 1500 रूपए एवं 1100 रूपए क़ी नकद राशि प्रदान करके पुरुस्कृत किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह ने कहा कि युवा इस देश का भविष्य है। युवा हमारे समाज की ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है उनका उत्साह उनकी सृजनशीलता और उनके विचार हमारे समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब हमारा युवा सशक्त होगा तब भी हमारा देश आगे बढ़ेगा और विकसित भारत का सपना पूरा हो सकेगा। युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और इसी क्रम में जिला युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे जिले के युवा इस युवा महोत्सव में अपनी कला संस्कृति और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देना है बल्कि उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वे अपनी क्षमता को पहचान सकें व अपने उज्जवल भविष्य व समाज कल्याण की दिशा में कार्य कर सके. इसके साथ साथ उन्होंने युवाओं को नशे खोरी से दूर रहने के निर्देश दिए एवं बताया की नशा खोरी स्वास्थ्य के साथ समाज के लिए भी घातक सिद्ध होता होता हो इससे व्यक्ति अपराध की और बढ़ता है और अपने और अपने परिवार, समाज का जीवन बर्बाद करता हैँ इसलिए इस दिशा मे जरुरी कदम उठने क़ी आवश्यकता है। इसलिए उन्होंने नशे से दूर रहने पर जोर दिया।
जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं आईटीआई नूंह के प्रिंसिपल सुधीर कुमार ने बताया कि महोत्सव में युवाओं द्वारा लोक-गीत एकल लोक नृत्य एवं गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता फोटोग्राफी तथा साइंस प्रदर्शनी आदि विषय पर प्रतियोगिता आयोजित करवाई गयी। सभी प्रतिभागी युवाओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओं की टीमें राज्य स्तरीय उत्सव में प्रतिभागिता करेंगी ।
दुसरे दिन के कार्यक्रम में राजेश कुमार चेयरमैन जिलाबाल कल्याण विभाग जिला एफ एल एन समन्वयक कुसुम मलिक, बहुतकनीकी संस्थान मालाब के प्रधानाचार्य रहीस अहमद रहीस, एडवोकेट इरशाद, एन एस एस अधिकारी अशरफ सहित अन्य गणमान्य शख्शियतों ने शिरकत की. मेजबान विभाग यानि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से नूंह जिले के सभी आईटीआई के प्रधानाचार्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
जिला युवा समन्वयक अधिकारी ने युथ फेस्टिवल 2024 के सफल बनाने के लिए के जिला प्रशासन नूँह एवं सभी आईटीआई के सभी स्टाफ मेंबर का हार्दिक धन्यवाद किया।